पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद प्रदीप कुमार और अमित कोरी को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद प्रदीप कुमार और अमित कोरी को दी श्रद्धांजलि
-डीएम अखिलेश सिंह व एसपी ने परिजनों से वार्ता कर हर संभव मद्द का दिया भरौेसा
-अधिकारियों, राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों व स्कूलों में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए दी श्रद्धांजलि,दो शहीदों के घरों पर हवन पूजन का किया गया आयोजन
सत्यभाष संवाददाता, शामली
गत वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जनपद के प्रदीप कुमार व अमित कोरी को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शहीदों के घर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और हरसंभव मद्द का भरौसा दिलाया। 
गत वर्ष 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में जनपद शामली के दो सिपाही शहीद हो गए थे। शहीदों को याद करते हुए विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों तथा स्कूलों में शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुक्रवार सवेरे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मौहल्ला रेलपार स्थित शहीद सिपाही अमित कोरी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए हवन पूजन में भाग लिया। हवन पूजन पंडित अरूण कुमार ने विधि विधान के साथ संपन्न कराया। जिसके मुख्य यजमान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा शहीद के भाई अनिल कुमार कोरी रहे। इस दौरान शहर तथा आसपास क्षेत्रों से आए लोगों ने हवन पूजन में आहुति प्रदान कर भगवान से शहीद की आत्मा को शांति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद सिपाही के परिजनों के लिए जो भी घोषण की थी। उसको पूरा कर दिया गया है और आगामी 23 मार्च को शहीद सिपाही अमित कोरी की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। 
इस मौके पर पिता सोहनपाल, माता उर्मिला देवी, भाई प्रमोद कोरी, सुरेन्द्र आर्य, रजनीश कोरी, सूबेदार सुनील कुमार, जयवीर कुडाना, राजीव निर्वाल सभासद आदि मौजूद रहे। इसके बाद डीएम एसपी अलग अलग समय पर कस्बा बनत स्थित शहीद सिपाही प्रदीप कुमार के घर पहुंचे। जहां उन्हांेने शहीद प्रदीप कुमार के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद सिपाही  की पत्नी, पुत्र तथा भाई से बातचीत की। इस दौरान पत्नी ने बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं दी गई है। लेकिन कस्बा बनत में नगर पंचायत द्वारा शहीद गेट के निर्माण गलत तरीके से कराया है। शहीद के नाम का गेट का रास्ता सिर्फ खेतों की ओर जाता है। जिस पर किसी की भी नजर नही पड पाती है। जबकि मुख्य मार्ग पर गेट बनाए जाने का वायदा किया गया था। उन्हांेने उक्त मामले की जांच कराकर मुख्य मार्ग पर गेट बनवाये जाने की मांग की। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नगर पंचायत चेयरमैन से वार्ता कर गेट का निर्माण कराया जाएगा। कुछ समय बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी परिजनों से वार्ता करते हुए हर संभव मद्द का भरौेसा दिलाया।