पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को केसीसी का मिलेगा लाभःडीएम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को केसीसी का मिलेगा लाभःडीएम
-जनपद में 1 लाख 25283 किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकृत किए गए
-अभी तक 1 लाख 3 हजार 283 किसानों का केसीसी बैंकों द्वारा बनाया जा चुका
सत्यभाष संवाददाता, शामली
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद के 1 लाख 25 हजार 283 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्त किया जाएगा। जिससे सरकार की मंशा के अनुसार किसान बैंक से सस्ती देरों में ऋण लेकर लाभ उठा सके। 
शुक्रवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में एक प्रेसवार्ता में बताया कि कृषि एवं कृष्ण कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार जनपद के समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी। जिसके लिए जनपद के बैंकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को बैंकों से सस्ती दरों में आसानी से ऋण मिल सके। उन्हांेने बताया कि पीएम किसान योजना और केसीसी सुविधा प्राप्तकर्ता की संख्या में अंतर को देखते हुए गत 8 फरवरी से आगामी 15 दिनों तक किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिससे कोई भी किसान उक्त योजना से वंचित न रह सके। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने पहले से केसीसी सुविधा ली हुई है। उनको पशु पालन, मत्स्य पालन से भी अच्छादित किया जाएगा। इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन को सरल बनाने के लिए केसीसी ऋण आवेदन फार्म का सरलीकरण किया गया है। जो कि एक पेज का साधारण फार्म है। जिसके साथ खसरा खतौनी लगाकर संबंधित बैंक शाखा में जमा कराया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जनपद में 1 लाख 25 हजार 283 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में चयनित कर एक लाख 3 हजार 283 किसानों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त बैंकों के शाखा एवं क्षेत्रीय प्रबंधकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए बैंक शाखा, कृषि विभाग, ग्राम प्रधान एवं बैंक मित्र ग्राम स्तर पर कृषकों को जागरूक करेंगे। 
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक शैलेश कुमार, उप कृषि निदेशक शिवकुमार केसरी,जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार व जिला कृषि अधिकारी डा. हरिशंकर आदि मौजूद रहे।