राजकीय चिकित्सालय में इमरजेंसी का किया जाएगा विस्तार

राजकीय चिकित्सालय में इमरजेंसी का किया जाएगा विस्तार
-सीएमओ ने चिकित्सालय के निर्माण कार्याें का लिया जायजा 
-चिकित्सकों को कायाकल्प आवार्ड की रेंक में प्रतिभाग करने के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा दिए जाने के दिए निर्देश
सत्यभाष संवाददाता, शामली
शहर के राजकीय चिकित्सालय में इमरजेंसी का विस्तार किया जायेगा। जिसके लिए गुरूवार को सीएमओ डा. संजय भटनागर ने शहर के जिससे चिकित्सालय के निर्माण कार्यो का जायजा लिया। उन्हांेने चिकित्सकों को कायाकल्प आवार्ड की रेंक में प्रतिभाग करने के लिए बेतहर से बेहतर सुविधाएं दिए जाने के निर्देश दिए है। 
गुरूवार को सीएमओ डा. संजय भटनागर ने शहर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्हांेने हाॅस्पिटल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना और मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में लखनऊ से एक तीन सदस्य टीम जनपद के चिकित्सालयों की जांच करने पहुंचेगी। जिसमें कालाकल्प आवार्ड के लिए हाॅस्पिटल को चुना जाएगा। इसके लिए हाॅस्पिटल को 70 अंक प्राप्त करने हांेगे। यह टीम विभिन्न पहलुओं पर अंक देने का कार्य करेगी और जो हाॅस्पिटल 70 अंक प्राप्त करेगा उसको भारत सरकार द्वारा 3 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जिससे हाॅस्पिटल में नई टैक्नोलोजी की पैथोलोजी लैब, गर्भवती लेबर रूम तैयार लिया जाएगा। जिससे गर्भवती महिला को लेवर रूम में सीधा वार्ड में स्थानांतरण किया जा सके। उन्हांेने बताया कि हाॅस्पिटल परिसर में इमरजेंसी रूम को बदला जा रहा है। पैथोलोजी लैब के स्थान पर इमरजेंसी रूम बनाया जाएगा। जो तीन बैड का होगा। जिससे दुर्घटना में घायल आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि हाॅस्पिटल में एक लेडी डा. ज्योति जैन की तैनाती की गई हैं। जिसके लिए अलग चैम्बर बनाया गया है।