जनपद में गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट,पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


जनपद में गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट,पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
-रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमाघर तथा होटलों सहित मुख्य चैराहों पर की चेकिंग
-पुलिस के चेकिंग अभियान से सभी स्थानों पर यात्रियों में मचा रहा हडकंप
सत्यभाष संवाददाता, शामली
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के चलते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्वत ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमाघर तथा होटलों सहित मुख्य चैराहों पर चेकिंग की और संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी ली गई। पुलिस के चेकिंग अभियान से यात्रियों में हडकंप मचा रहा। 
शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली शामली, आदर्शमंडी, जीआरपी तथा आरपीएफ पुलिस को साथ लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्हांेने भारी पुलिस फोर्स तथा डाॅग स्क्वायड टीम को साथ लेकर शहर के रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। जहां रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सहित आसपास स्थानों पर चेकिंग की गई और संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी लेते हुए पूछताछ की गई। डाॅग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस फोर्स ने रेलवे स्टेशन पर आने वाले रेलगाडियों में भी चेकिंग की।इस दौरान पुलिस ने कई यात्रियों के सामान की तलाशी ली और यात्रियों से संदिग्ध दिखने वाले बैग या किसी भी अन्य वस्तु की जानकारी स्थानीय पुलिस को तत्काल देने की अपील की। इसके बाद वह शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे, जहां उन्हांेने बसों के अलावा आसपास चेकिंग की। यात्रियों से पूछताछ की गई। रोडवेज बस स्टैंड से पुलिस फोर्स शहर के विजय चैक तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचा और प्राईवेट बस स्टैंड पर भी चेकिंग अभियान जोरों से चलाया गया। डाॅग स्क्वायड टीम द्वारा बसों के अंदर तलाशी ली गई। जहां यात्रियों को जागरूक करने के बाद पुलिस फोर्स शहर के विजय सिनेमाघर पहुंची, जहां कुर्सियों के नीचे से लेकर हाॅल में सघन चेकिंग की गई। डाॅग स्क्वायड टीम ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। फिल्म देख रहे युवकों से पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने सिनेमाघर संचालकों को बिना तलाशी के किसी भी युवक को प्रवेश न देने की हिदायत दी। इसके बाद एएसपी ने पुलिस टीम को साथ लेकर शहर के विभिन्न होटलों की तलाशी ली। टीम ने होटलों में रूके लोगों की जांच की और बिना सत्यापन किए किसी को भी कमरा न दिए जाने के निर्देश दिए। होटल में रूके कुछ यात्रियों से भी पूछताछ की गई। इसके बाद टीम ने विजय चैक, फव्वारा चैक, सुभाष चैक, अजंता चैक, गुरूद्वारा चैक आदि स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम की कार्यवाही से शहर में हडकंप मचा रहा। रेलवे स्टेशन पर तो बिना टिकट यात्रा कर रहे कुछ युवक रेलगाडियों से कूदकर भागते हुए भी नजर आए। 
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी सुभाषचंद राठौर, आदर्शमंडी प्रभारी कर्मवीर सिंह, आरपीएफ तथा जीआरपी प्रभारी के साथ पुलिस फोर्स के अधिकारी मौजूद रहे।