देश का हम पर हैं कर्ज-वोट हैं हमारा फर्ज
-राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर जनपदभर में निकाली जागरूकता रैली
-रैली में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने की भागीदारी
सत्यभाष संवाददाता, शामली
स्वीप कार्यक्रम के तहत 10वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली को वीवी इंटर कालेज से उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने वीवी इंटर काॅलेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट के बच्चों ने प्रतिभाग कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा देश का हम पर कर्ज हैं-वोट हमरा फर्ज हैं जैसे नारों के द्वारा रैली के माध्यम से नगर के मुख्य मार्गों पर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वीवी इंटर कालेज से एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।मतदाता जागरूकता रैली को अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यायल निरीक्षक सरदार सिंह, प्रधानाचार्य एसके आर्य ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मुख्य रूप से वीवी इंटर कलेज से रवाना होकर शिव चैक,माजरा रोड से होते हुए सीधे विवि डिग्री काॅलेज तक समाप्त हुई।वही विवि डिग्री काॅलेज के प्रांगण में बनाई गई 50 फीट की भव्य विशाल रंगोली की जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की।इसके उपरांत जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं उपस्थित सभी अध्यापकों एवं बच्चों को एक साथ मतदाता शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को सुरक्षित रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके पश्चात विवि डिग्री काॅलेज के सभागार में आयोजित 10वंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता क्लब ईएलसी चुनावी पाठशाला के अंतर्गत मतदाता पाठशाला के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने वाले प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं बच्चों द्वारा स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया है। उसमें प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अपने बूथ पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने प्रदान किए । 10वंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलानिर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों एवं उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए जो मतदाता को जागरूक करने का संदेश किया गया है। उसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।उन्होंने कहा यह बड़े ही हर्ष की बात है कि स्वीप कार्यक्रम में जो भी एक्टिविटी हुई है उसमें जनपद शामली उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ाने का काम करते रहने की जरूरत है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यदि इस कार्य में कहीं कोई दिक्कत आती है तो उसके लिए आवश्यक रूप से बताया जाए।उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के साथ-साथ मतदान के महत्व की भी विस्तार से जानकारी दी जाए।जिससे मतदाता अधिक से अधिक जागरूक हो सके और वह आगामी चुनाव के दौरान अपने मत का प्रयोग कर सकें।इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित बच्चों से यह भी कहा कि जिसकी उम्र इस वर्ष 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो वह अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करा ले।उनके द्वारा उपस्थित सभी से यह भी कहा गया कि जो भी नेता बनते हैं वो आपके ही वोट से बनते हैं इसलिए ऐसे सक्षम जनप्रतिनिधि को चुने जो क्षेत्र का निर्माण करें। जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। उन्होंने बताया कि पुरुष मतदाता की तुलना में महिला मतदाता कम है जिसके लिए उनके द्वारा यह निर्देश दिए गए कि बीएलओ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती दोबारा ऐसी युवतियों, लड़कियों को चिन्हित करें। जिनका वोट अभी नहीं बना है।जिससे उनका वोट बनवाया जा सके और एक स्वच्छ मतदाता सूची बनने में सफलता हासिल की जा सके। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी को बधाई दी। इसके उपरांत अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम सदर संदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, बीएसए गीता वर्मा, वीवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एसके आर्य, वीवी डिग्री कालेज के सचिव दीपक जैन, मा. सचिन कुमार, स्वीप कोर्डिनेटर अजय बाबू शर्मा, लोकेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, डा. अनुराग शर्मा, रजनीश कुमार कोरी, सचिन कुमार, सिकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से नए मतदाताओं को पंजीकृत करने के साथ साथ मतदान की अनिवार्यता के प्रति लोगों को जागरूक किया। युवा पीढ़ी के दायित्व को समझाया गया। प्राचार्या डा. मंजू गर्ग ने छात्राओं को मतदान के विषय पर विस्तार से बताया कि मतदाता को यह जानना जरूरी है कि उसके मत से ही देश और राज्य के साथ-साथ गांव की सरकारे भी बनती है। मतदाता लोकतंत्र की रीढ़़़ होते है। प्राचार्या ने छात्राओं को मतदान की शपथ भी दिलाई।इस मौैके पर स्वीप कोर्डिनेटर मोनिता गर्ग भी मौजूद रही।